कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. खराब सड़कों को लेकर कांग्रेस और प्रियंका गांधी के टारगेट करने पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे कब टारगेट नहीं किया गया. यह कोई नई बात है. मुझे खुशी है कि टारगेट उस व्यक्ति को किया जाता है, जिसकी जनता में पैठ हो. यह मेरे लिए बहुत बड़ी पूंजी है.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, सड़कों की बात की गई है. कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर को आदेश दे दिया है. जल्द से जल्द कार्रवाई होना चाहिए. ग्वालियर शहर की सड़क को तेज वर्षा में नुकसान हुआ है. देशभर में सड़के खराब हो रही हैं. प्रकृति का आशीर्वाद प्राप्त होता है, उसका विपरीत प्रभाव भी पड़ता है.
बाबा साहब के नाम पर पॉलिटिक्स कर रही कांग्रेस
सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की इतनी पैनी नजर मेरे ग्वालियर पर है. मैं उनको धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं. लेकिन कांग्रेस जब अच्छी बातें हो तो उसे भी देखें. ग्वालियर में स्टेडियम का नवनिर्माण, बाबा साहब अंबेडकर धाम बन गया है. इस विषय पर कांग्रेस रोज बातें क्यों नहीं करती हैं. कांग्रेस ने जिनको नीचा दिखाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी. उनके नाम पर राजनीति कर रही है.
मराठी भाषा को लेकर हो रही राजनीति पर कही ये बातें
महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर हो रही राजनीति के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं इस मामले में नही पड़ना चाहता हूं. भारत एक विस्तृत देश है. भारत सबसे बड़ी शक्ति है और यहां की सबसे बड़ी पूंजी अनेकता में एकता है. आज ही नहीं 100 वर्ष पहले भी हम पीछे जाते हैं, तो जो हमारे ग्रन्थों, हमारी संस्कृति में बताया गया. दक्षिण भारत की बात, उत्तर भारत पश्चिमी भारत या पूर्वी भारत की बात की जाए. सब एक समान है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरे पास उत्तर पूर्वी राज्य की जिम्मेदारी भी है. वहां की संस्कृति आज भारत की पूंजी है. अनेक राज्यों में हमारी इस तरह की पूंजी है और उस पूंजी का सम्मान करना उसे आगे बढ़ाना सभी को साथ में लेकर यह हमारा दायित्व बनता है. इसमें राजनीति का दखल नहीं होना चाहिए.
सिंधिया ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ग्वालियर में हो रहे सामाजिक समरसता कार्यक्रम को लेकर सिंधिया ने कहा कि आज बहुत महत्वपूर्ण दिवस है. मैं दिल की गहराइयों से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद करना चाहूंगा. एक सपना 3 साल पहले जौरासी में अंबेडकर धाम बनाने का देखा था. पहले फेज में 8 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया. मुख्यमंत्री ने दूसरे फेज के लिए 12 करोड़ की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है.
उन्होंने कहा, इस राशि के उपयोग से भव्य और बेहतर अंबेडकर धाम तैयार हो रहा है. लाइटिंग साउंड आदि का उपयोग हो रहा है. बाबा साहब और संत रविदास के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश में 2023 में संपूर्ण बहुमत से 163 सीट के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनी. इसके साथ ही आज कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण है. आईएसबीटी का भी लोकार्पण है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें