
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने भी जबलपुर कलेक्टर की तर्ज पर अब आगे बढ़ने की बात कही है। कलेक्टर का कहना है कि हर एकेडमिक सेशन के पहले यह विषय बहुत सारे परिवारों को प्रभावित करता है। इस विषय पर हमने भी प्रयास किया है कि स्कूल बुक्स को बड़ी ओपन मार्केट में उपलब्ध करा सकें। इसके लिए हमने पुस्तक मेला भी लगाया था।
कलेक्टर ने कहा कि हाल ही में गाइडलाइंस में प्राथमिकता के रूप से स्कूल अपने करिकुलम में एनसीईआरटी को लागू करेंगे। हमारा अगला टारगेट यही है कि इसे कड़ाई से पालन कराया जाए। इस विषय के लिए एनवायरमेंट बिल्डिंग बनाने के साथ अवेयरनेस की जरूरत है। इसके लिए हमारा शिक्षा विभाग पूरा कैलेंडर बनाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि हम कैसे स्कूल और पेरेंट्स को ब्रीफ करेंगे उनके जो दायित्व हैं उनके बारे में भी उन्हें बताया जाएगा। इस बात को तय किया जाएगा कि अगले साल से एनसीईआरटी की जो किताबें उपयोग होनी चाहिए, उसी आधार पर उपयोग की जाए। जो प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें हैं, वह एडिशनल मटेरियल के रूप में ही उपयोग किया जाए। एनसीईआरटी सिलेबस स्कूलों में लागू हो इसको लेकर फूल प्रूफ प्लान बनाया जा रहा है। ताकि अगली साल तक इसे कड़ाई से लागू कराया जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें