समीर शेख, बड़वानी। जिले के पानसेमल तहसील के एक गांव में नाले का दूषित पानी पीने से 6 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है।

MP Budget 2025: मध्यप्रदेश बजट में क्या क्या है खास, देखिए मुख्य बिंदु

दरअसल बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील के ग्राम मनकुई में 6 बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई है। इन बच्चों को मंगलवार को पानसेमल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित बच्चों में शंकर (8 वर्ष), सुमन (6 वर्ष), मंगिता (8 वर्ष), आशा (6 वर्ष), प्रियंका (6 वर्ष) और अरुण (7 वर्ष) शामिल हैं। डॉक्टर सीताराम सोलंकी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद तीन बच्चों – प्रियंका, आशा और शंकर को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद बीएमओ डॉ. अमृत बमनका की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। परिजनों ने बताया कि बच्चे रविवार दोपहर पाटी ब्लॉक के ग्राम वाटलाबेड़ा रिश्तेदार के यहां पैदल गए थे। रास्ते में उन्होंने नाले का दूषित पानी पी लिया जिससे उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हुई। तहसीलदार सुनील सिसोदिया ने भी बीएमओ से चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया।

Mhow violence: भारत-न्यूजीलैंड मैच की जीत के जुलूस के बाद महू में पथराव का एक और वीडियो आया सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H