अखिलेश बिल्लोरे, हरदा। हरदा जिले के रहटगांव स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय से छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा है। छात्रों ने कलेक्टर को सामूहिक आवेदन सौंपकर विद्यालय में हो रही गंभीर अव्यवस्थाओं, शोषण और भेदभाव की शिकायत की है। छात्रों का आरोप है कि विद्यालय में दिया जाने वाला भोजन बेहद घटिया और दूषित होता है। दाल और सब्जियों में अक्सर कीड़े और सड़े-गले पदार्थ मिलते हैं, जिससे बच्चों को उल्टियों और पेट दर्द जैसी दिक्कतें हो रही हैं।
READ MORE: किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन: घुटनों के बल चलकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, 15 दिन में मुआवजा न मिला तो धरना और सुंदरकांड पाठ की चेतावनी
इतना ही नहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य पर छात्रों को डराने-धमकाने और शिकायतें दबाने का भी आरोप लगाया गया है। विद्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, बिस्तर गंदे हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी अभाव है। छात्रों ने कहा कि उनके साथ जातिगत भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है, जो मानवाधिकारों का उल्लंघन है।
READ MORE: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः आदिम जाति विभाग के प्रभारी समिति प्रबंधक 59 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
छात्रों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल जांच कर दोषी प्रधानाचार्य को हटाए और विद्यालय में स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बहाल करे। बता दें कि यह मामला शिक्षा विभाग की लापरवाही और आदिवासी बच्चों के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इस पूरे मामले पर जब जिम्मेदारों का पक्ष जानना चाहा तो दूरभाष पर फोन नहीं उठाया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें