अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में बारिश का कहर इस तरह बरपा कि कलेक्ट्रेट भवन पानी-पानी हो गया। इसका कारण था छत जहां से हर जगह पानी का रिसाव हो रहा था, जिसकी वजह से विभागों और दफ्तरों में पानी ही पानी देखा गया। आलम यह है कि जलभराव होने की स्थिति में अधिकारी कर्मचारी वाइपर की मदद से पानी को बाहर निकालने की कोशिश करते दिखाई दिए।
जिले का कलेक्टर भवन बने हुए को लगभग 25 साल हुए हैं। लेकिन बहुत कम समय में ही भवन के हर कोने एवं हर जगह से पानी का रिसाव होना शुरू हो गया। अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस समय किस प्रकार का कार्य भवन के अंदर निर्माण किया गया है। भवन में क्वालिटी एवं गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल यह उठता है कि सरकारी भवन ही इतने कम समय में डिस्मेंटल होने के कगार पर हो जाएंगे तो बाकी सरकारी भवनों का क्या ही कहा जायेगा।
इस मामले में कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कहा, “इसके लिए हमने एस्टीमेट बनाकर पीआरसी को भेजा है। जल्द ही वे वाटर प्रूफिंग और रिपेयर का काम करवा कर देंगे। इंजीनियर इसकी जांच कर रहे हैं कि बिल्डिंग में पानी किस तरह रिस रहा है। क्या यह इंजीनियरिंग डिजाइन की वजह से था या फिर या फिर ज्यादा बारिश के वजह से हुआ है। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करेंगे।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें