अखिलेश बिल्लौरे, हरदा. मध्य प्रदेश का हरदा कृषि प्रधान जिला है. जहां ग्रीष्मकालीन मूंग की बंपर खेती होती है. जिसके लिए नहरों के पानी से सिंचाई की व्यवस्था की जाती है. लेकिन हर साल किसानों को पानी कम मिलता है और उसको आंदोलन करना पड़ता है. पानी की समस्या को लेकर टिमरनी से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह सिराली माइनर की माचक उपनहर के पाइंट पर खटिया लगाकर धरने पर बैठे गए.

कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह का कहना है कि पाइंट नंबर 3008, जिसका डिस्चार्ज लेवल 2053 क्यूसेक है. लेकिन अभी मात्र 1441 क्यूसेक पानी है, जिससे किसानों को मूंग की फसल के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. अगर नहर विभाग 800 पॉइंट पर पानी का लेवल सही रखे तो जिले में पानी की किल्लत नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें- रेलकर्मी से लूट की वारदात का खुलासा: टिकट काउंटर में मिर्च पाउडर फेंककर घटना को दिया था अंजाम

अपने क्षेत्र के लिए मांग रहे पानी

इधर, किसानों का कहना है कि अभीजित शाह टिमरनी विधानसभा के किसानों के लिए पानी की मांग कर रहे हैं. जिससे हमारा नुकसान होगा. अगर उन्हें हरदा जिले के किसानों की चिंता है, तो धरना इस माइनर नहर के बजाए बड़ी नहर पर करना था तो हम भी उनके साथ धरने पर बैठते.

इसे भी पढ़ें- मंडी सचिव पर गिरी निलंबन की गाज: कृषि विपणन बोर्ड ने की कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

विभाग का मैनेजमेंट फेल

उधर, अभिजीत शाह का कहना है कुछ किसानों को गलतफहमी हो गई है. मैं पूरे हरदा जिले के किसानों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं. नहर विभाग का मैनेजमेंट फेल हो चुका है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H