अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। Harda School: बच्चों को देश का भविष्य कहा जाता है। माता-पिता अपने बच्चों को इस वजह से स्कूल भेजते हैं ताकि वह पढ़ लिखकर उनका, प्रदेश और देश का नाम रौशन करे। लेकिन मध्य प्रदेश के हरदा के एक सरकारी स्कूल से ऐसी शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नकवाड़ा के शासकीय हाई स्कूल में बच्चे से लगवाया झाड़ू
दरअसल, ग्राम नकवाड़ा के एकीकृत शासकीय हाई स्कूल में नौनिहालों से पढ़ाई के बजाय सफाई करवाने का मामला सामने आया है। जिससे सरकारी तंत्र के दावों की पोल खुल गई है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र स्कूल की सीढ़ियों पर झाड़ू लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, वीडियो किस समय का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़
लेकिन इस घटना के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि जब सरकार स्कूलों के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है। इसके बाबजूद बच्चों से सफाई कर्मी जैसा काम क्यों करवाया जा रहा है? यह स्थिति न केवल शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है। यह घटना दर्शाती है कि स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं।
कई ग्रामीण स्कूलों की हो सकती है सच्चाई
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब शिक्षकों को लाखों का वेतन मिल रहा है, तो फिर सफाई के लिए बच्चों का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है? यह मुद्दा केवल नकवाड़ा का नहीं, बल्कि प्रदेश के कई अन्य ग्रामीण स्कूलों की भी सच्चाई हो सकती है। जहां सुविधाओं के अभाव और निगरानी की कमी के चलते बच्चों को ऐसे अमानवीय व्यवहार का सामना करना पड़ता है।
समय से पहले ही गायब हो जाते हैं शिक्षक
बताया यह भी जाता हुई कि स्कूल परिसर में स्वच्छता का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुछ जिम्मेदार शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं समय से पहले ही गायब हो जाते हैं। इन घटनाओं से शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है।
DEO ने जांच कर कार्रवाई की कही बात
इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेना और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना बेहद ज़रूरी है। ताकि भविष्य में ऐसी शर्मनाक घटनाएं दोबारा न हो और नौनिहालों को सही मायने में शिक्षा मिल सके। इधर इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी ने जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें