उज्जैन. कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के तमाम प्रयास के बाद शहर में चौकाने वाला वाकया सामने आया है. कोरोना वैक्सीन के दो डोज लगने के बाद भी एक स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत से जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है. मामला सामने आने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सक भी हैरान है. संभवत: यह देश का पहला मामला जहां वैक्सीन के दो डोज के बाद किसी की मौत हुई है?

मृतक मलेरिया विभाग का फील्ड वर्कर था

जानकारी के अनुसार मलेरिया विभाग में फील्ड वर्कर रामाराव निवासी नानाखेड़ा की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई. उसने 9 फरवरी को कोरोना टीका का पहला डोज लगवाया था. 8 मार्च को दूसरा डोज लगने के दो दिन बाद 10 मार्च को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे बुखार, हाथ पांव में दर्द के साथ सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद 18 मार्च को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर 21 मार्च को माधव नगर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. कोविड टेस्ट करवाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और तबीयत बिगड़ती चली गई. उसे 25 मार्च को वेंटिलेटर पर रखा गया. इसके बाद भी वह जिंदगी की जंग से हार गया. कल उसकी कोरोना से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में टेनिस अकादमी खोलना चाहते हैं पूर्व टेनिस स्टार आंद्रे अगासी 

शहर में अबतक 108 लोगों की मौत

बता दें कि शहर कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबला कर रहा है. जिस तरह से रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है उसे देखकर आने वाले दिनों में लाकडाउन की संभावना दिख रही है. कल जो मेडिकल बुलेटिन जारी हुआ उसमें उज्जैन में अब तक का सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं. दरअसल कल 83 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें अब तक कुल मरीजों की संख्या 5947 पंहुच गई है. एक मरीज की मौत को मिलाकर मृतकों की 108 हो गई है. सबसे हैरानी की बात ये है कि कल जिस संक्रमित मरीज रामाराव की मौत हुई उसे वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे.

Read more : Bangladesh Marks its 50 years of Freedom; PM Modi to Solicit the Events in his 2 Day Trip 

वैक्सीन लगने के बाद भी सुरक्षा के सारे उपाय अपनाने चाहिए

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि वैक्सीन के दोनों डोज के 15 से 20 दिन बाद इम्युनिटी बनती है. ऐसे में वेक्सीनेशन के दोनों डोज लगने के बाद भी सुरक्षा के सारे उपाय अपनाने चाहिए. वेक्सीनेशन सभी को करवाना चाहिए. टीका लगने के बाद भी सतर्क रहें. कल जिस स्वास्थकर्मी की मौत हुई है उसकी रिपोर्ट देखने के बाद ही कुछ कह पाउंगा.