कुमार इंदर जबलपुर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित भोपाल गैसकांड (यूनियन कार्बाइड) के जहरीला कचरा जलाने मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में आज पूरी हुई। जहरीले कचरे के विनिष्टीकरण मामले में हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह बाद मामले की अगली सुनवाई नियत की है। सुनवाई के दौरान सरकार ने हलफनामा प्रस्तुत किया कि- मिस पब्लिसिटी और फेक मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर पीथमपुर में हंगामा बरपा। सरकार ने कोर्ट से कचरा विनिष्टीकरण के लिए और समय मांगा। कंटेनर्स में भरे कचरे को अनलोड करने अनुमति दी जाये। इस तरह कंटेनर में जहरीला कचरा नहीं रखा जा सकता है। कोर्ट ने सरकार को सावधानीपूर्वक और पूर्व निर्देशों के तहत कचरे से कंटेनर को अनलोड करने निर्देश दिए।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की मांग

मामले में गठित हाई लेवल कमेटी को जांच रिपोर्ट पेश करने निर्देश दिए जाये। हार्कोर्ट ने पूर्ण हानिकारक कचरे के विनिष्टीकरण के निर्देश दिए थे। भोपाल गैस कांड का 11 मिलियन मीट्रिक टन जहरीला कचरा है, अभी सिर्फ 337 टन जहरीला कचरा पीथमपुर गया है। मामले की अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी। जानकारी नमन नागरथ, याचिकाकर्ता के वकील ने दी।

ये MP है भैया, यहां कबूतर भी सेफ नहीं: पिंजरे में रखे 35 कबूतर ले उड़े चोर, उड़ान स्पर्धा में पहला स्थान

MP में बीजेपी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का सभी पेच क्लियर: भोपाल, ग्वालियर-इंदौर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m