कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका (election petition) पर हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ (Gwalior high court) में सुनवाई हुई। मामले में वादी के वकील ने अतिरिक्त महाधिवक्ता (Additional Advocate General) अंकुर मोदी (Ankur Modi) के पेश होने पर आपत्ति जताई है। कहा कि शासन के अतिरिक्त महाधिवक्ता इलेक्शन पिटिशन में पेश नहीं हो सकते, यह नियमों के विरुद्ध है। सिंगल बेंच के न्यायमूर्ति ने मामले में (AAG) अंकुर मोदी से 17 मार्च को जवाब मांगा है।
बता दें कि मामले में पूर्व मंत्री और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने याचिका लगाई है। उनकी याचिका पर हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में सुनवाई हुई। डॉ गोविंद सिंह के वकील ने अतिरिक्त महाधिवक्ता अंकुर मोदी के पेश होने पर आपत्ति जताई। कहा कि- शासन के अतिरिक्त महाधिवक्ता इलेक्शन पिटिशन में पेश नही हो सकते, यह नियमों के विरुद्ध है।अंकुर मोदी अतिरिक्त महाधिवक्ता होने के साथ सिंधिया परिवार के भी वकील है।
Read More: MP विस में टैबलेट पर बवालः नेता प्रतिपक्ष ने लौटाया Tablet, कहा- डाटा चोरी का डर, मंत्री भार्गव बोले- विपक्ष मतलब नहीं समझ पाए, MLA पाठक ने कहा- सीमेंट फैक्ट्री में अन्य राज्य के अपराधी कर रहे काम
सिंगल बेंच के न्यायमूर्ति ने अंकुर मोदी से 17 मार्च को जवाब मांगा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया पर इलेक्शन पिटिशन में आरोप है कि उन्होंने अपने नॉमिनेशन फार्म में दर्ज आपराधिक मामले छुपाए है। 2018 में भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पूर्व सीएम कमलनाथ, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले में अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी। जानकारी कुबेर बौद्ध- याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक