राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के विधान सभा में (Legislative Assembly of Madhya Pradesh) सरकार द्वारा विधायकों (MLA) को टैबलेट (Tablet) वितरण पर सदन में चर्चा गर्म है। टैबलेट को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सदन में सवाल उठाये है। नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition)डॉ गोविंद सिंह कहा कि टैबलेट चाइना ( assembled in China)में असेंबल किया गया है। इससे डाटा (Data) चोरी होने का डर है इसलिये आज मैं इसे वापस करूंगा। नेता प्रतिपक्ष बोले मैं जमा करूंगा। अध्यक्ष जी दो दो टैबलेट चलाएं। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि विपक्ष टैबलेट का मतलब समझ नहीं पाए। विपक्ष समझा यह खाने वाला टेबलेट है। विपक्ष में अन्य विधायकों ने भी सवाल उठाएं है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सदन में टैबलेट लौटाने की घोषणा की। कहा- मैंने जमा कर दिया है। कल सरकार ने बजट पढ़ने विधायको को एप्पल कंपनी (Apple company) के टैबलेट बांटे थे।

विधायक संजय पाठक ने ध्यानाकर्षण में रोजगार के मुद्दे उठाए। कहा कि एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। बोले- कंपनी की पेनड्राइव का डाटा मेरे पास है। कई लोग दूसरे राज्यों के आदतन अपराधी वहां काम कर रहे हैं। मेरे क्षेत्र में कई हत्याएं और क्राइम हुए हैं। जमीनों का अधिग्रहण नहीं हुआ, मुआवजा नहीं मिला। उन किसानों की जमीनें एसीसी कंपनी ने अधिग्रहण कर लीं है। फ्लाई ऐश का ट्रांसपोर्टेशन का काम हिमाचल प्रदेश के लोगों को दिया गया है। ओपन ट्रकों में ये जहरीली फ़्लाईऐश ट्रांसपोर्ट की जा रही है।

Read More: MP विधान सभाः कांग्रेस ने टैबलेट वितरण का मामला उठाया, गृह मंत्री बोले- एपल कपंनी और एक लाख की है टैबलेट, स्कूल में नमाज मामले में होगी कार्रवाई, MLA ने नेशनल पार्क में रोजगार और बोगस काम के मुद्दे उठाए

इस प्रश्न पर उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह ने जवाब दिया कि समिति बनाकर जांच करेंगे। 13 मार्च से पहले जांच होगी। विधायक लक्ष्मण सिंह ने मध्यप्रदेश में जिले बढ़ाने का मुद्दा उठाया। कहा कि छोटे जिलों से विकास होता है नए जिले बनाए जाएं। चांचोड़ा (Chanchoda) को जिला बनाया जाना चाहिए। बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा बोले- सिंधिया से बचने के लिए दिग्विजय सिंह ने अशोकनगर को जिला बनाया था।

Read More: MP विस बजट सत्रः बाघ-तेंदुए की मौत का मुद्दा गूंजा, जीतू पटवारी ने मांगा जवाब, वन मंत्री बोले- प्रदेश में शिकारी सक्रिय, CM ने कहा- माधव नेशनल पार्क टाइगरों से होगा गुलजार, 10 मार्च को 3 टाइगर छोड़ेंगे

मध्यप्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पटेल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus