राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। भीषण गर्मी के मई महीने में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. रविवार को जहां प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है, वहीं सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे के दौरान आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ बिजली भी कड़क सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलग-अलग अलर्ट जारी किया है.

इनमें आरेंज अलर्ट में नरसिंहपुर, सागर, रायसेन, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, शाहजहांपुर, आगर, नीमच एवं मंदसौर जिला शामिल है.
वहीं यलो अलर्ट में जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिले के शामिल हैं.

Read More : खेती करना हुआ अब महंगा सौदा, डीजल और खाद के दाम बढ़ने से किसानों में आक्रोश

वहीं अधितकम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में परिवर्तन नहीं हुआ है. उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक. शहडोल एवं चंबल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम. भोपाल और इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य तथा शेष संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से कम रहे. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रतलाम में 44 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया है. सोमवार को प्रदेश में हवा की अधिकतम गति 18 किमी प्रति घंटा रहेगी. वहीं तापमान अधिकतम 36 और न्यूनत 26 डिग्री रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है.

Read More : झारखंड से भोपाल आ रहा ऑक्सीजन का टैंकर पलटा, कोई जनहानि नहीं, प्राण वायु सुरक्षित