रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश में बिना मान्यता प्राप्त (अनाधिकृत) डाक्टरों द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने का मामला थम नहीं रहा है. इसी कड़ी में आज जिले में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर की कार से कोरोना मरीजों को दिए जाने वाली दवाइयां मिलने के बाद हड़कंप मच गया. प्रशासन की टीम ने दवाइयां जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
इस आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बड़े पैमाने पर अपने अस्पताल में कोरोना की दवाईयां एकत्र कर रखी थी और माना जा रहा है कि शासकीय सप्लाई वाली दवाईयों का लीकेज यहां पर हुआ है.
नालछा स्थित आयुर्वेदिक डॉक्टर के अस्पताल तत्सत का मामला
जानकारी के अनुसार धार जिले के धरावरा स्थित कोविड सेंटर से कार में से दवाइयां जब्ती के बाद सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस का अमला नालछा स्थित आयुर्वेदिक डॉक्टर के अस्पताल तत्सत में पहुंचा. वहां पर कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा था. कई मरीज 3 से 4 दिन से भर्ती थे. यहां पर कई दवाइयां भी मिली है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह दवाइयां धार के सरकारी अस्पताल के स्टोर की है या बाहर की. बैच नंबर मिलाने पर इसका पता चलेगा. सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी व पुलिस के अमले ने यहां पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है. वहीं डाक्टर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि इस अस्पताल के पास ही शासकीय अस्पताल नालछा का भी है, किंतु मरीज यहां पर आकर उपचार करवा रहे थे.
Read More : शिवराज कैबिनेट की बैठक, कोरोना कंट्रोल सहित कई अहम मुद्दों पर लिये गए फैसले
सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अमले ने की कार्रवाई
सिटी मजिस्ट्रेट शिवांगी जोशी ने बताया कि सूचना मिली थी एक गाड़ी में मेडिकल दवाइयां व स्टॉक पाया गया. सीएमएचओ की टीम ने सामान को देखा तो पाया कि हमारे स्टोर का सामान है, जो कि धरावरा में यूज होना था. मौके पर स्टॉक लेकर पंचनामा बनाया गया और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है. अभी जांच पड़ताल में पूछताछ करने पर एक्सप्लेनेशन सहीं नहीं पाए गए. उन्होंने बताया कि 2 डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं.
Read More : दवा खाने दूध ला रहे युवक को पुलिस गुंडे-बदमाशों की तरह पीटते रही, गिड़गिड़ता रहा बाईपास सर्जरी हुई है
जब्त दवाइयों के नाम
एमाक्सिसीलिन+क्लॉउड एनिक 64 नग
मेरोफिनोम 3 नग
केन अप 48 नग
सेनेटाइजर 500 एमएल 9 बोतल
हैंडवाश 500 एमएल 1 नग
वेपोराइजर मशीन 2 नग
Read More : यहां जब पुलिस ने दबिश दी तो उनकी आंखें फटी रह गई, बरामद हुआ अवैध शराब का जखीरा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक