शब्बीर अहमद, भोपाल। शिवराज कैबिनेट की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में कोरोना को कंट्रोल में करने सहित कई अहम मसलों पर चर्चा हुई।  कैबिनेट मे मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि मालवा और उत्तर के कुछ जिले छोड़कर बाकी जगह कोरोना संक्रमण कंट्रोल में आ गया है। प्रदेश में ब्लैक फंगल के आ रहे मामलों को उन्होंने कहा कि इसे लेकर सरकार अलर्ट है। मुख्यमंत्री ने इस पर एक्शन के लिए कमेटी बनाई जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार सभी विभाग के कोरोना योद्धाओं के लिए पॉलिसी तैयार कर रही है। भिंड के मालनपुर मे सैनिक स्कूल के लिए 20 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई। सरकार ने सरकार ने अब तक 100 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी कर चुकी है। यूरिया ख़रीदी और सेम्पल के लिए विपणन संघ और मार्कफेड को अधिकृत किया गया है

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बैठक में विधायक स्व ब्रजेन्द्र सिंह राठौर, स्व जुगल किशोर बागरी और स्व कलावती भूरिया का स्मरण किया और कैबिनेट ने 1 मिनट मौन रखकर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी।