सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में पति पत्नी के विवाद के बीच सालों की एंट्री हो गई। जिसके बाद सालों ने मिलकर अपने जीजा की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामला महावीर कॉलोनी में निवास करने वाले लायकराम बघेल और उनकी पत्नी अनीता पाल के बीच का है। दोनों आपसी विवाद के कारण अलग अलग रहते हैं।  

बताया जा रहा है कि अनीता ने दतिया निवासी अपने भाइयों को फोन किया जिस पर भाई आए और लायक राम को गाड़ी में डालकर ले गए।  जहां उसकी बेरहमी से बेल्टों से मारपीट की। जब पति लायक़ राम मारपीट के बाद दबंग सालों से छूटकर आया और थाने पहुंचा जहां पत्नी भी अपने भाइयों के साथ थाने पहुंच गई और जमकर हंगामा देखने को मिला।

READ MORE: मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूकः वीआईपी रोड पर सीएम के काफिले के बीच घुसी कार, वीडियो वायरल

बड़ी बात ये है कि पति लायकराम बघेल ने अपनी पत्नी अनीता के किसी और के साथ संबंध होना बताया और अपनी जान का खतरा भी पत्नी से बताया। लायक राम ने कहा कि मुझे अपनी जान का खतरा है इसलिए मैं पत्नी से दूर रहता हूं और उसके बुलाने पर भी नहीं जाता। वहीं  पत्नी अनीता ने भी पति पर किसी दूसरी महिला से संबंध होने का आरोप लगाया है। 

इतना ही नहीं दतिया से बुलाए गए गुंडे कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती के लोग बताए गए हैं, जिनके द्वारा लायक राम से मारपीट की गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई के लिए काम शुरू किया है और मामले में पुलिस हकीकत जानने का प्रयास भी कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H