धर्मेंद्र यादव, ओरछा। मध्य प्रदेश के छत्तरपुर जिले से प्रारंभ हुई बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 9 दिवसीय हिंदू सनातन पदयात्रा आज निवाड़ी जिले के ओरछा में समाप्त हो गई है। रामराजा सरकार मंदिर पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान राम की पूजा अर्चना और दर्शन के उपरांत अपनी 9 दिवसीय हिंदू सनातन पदयात्रा के समापन की घोषणा की। वहीं ओरछा में धीरेंद्र शास्त्री ने अगली यात्रा की घोषणा की है। उन्होंने कहा की साल 2025 में फिर पदयात्रा निकालेंगे, ये यात्रा वृंदावन से लेकर दिल्ली तक होगी।

उन्होंने कहा इस देश की सबसे भी बड़ी बीमारी जात-पात भेदभाव और छुआछूत के नाम पर जो राजनीतिक रोटियां सेकी जाती हैं। हिंदुओं को लड़वाया जाता है, हिंदुओं को कमजोर किया जाता है। हिंदू बहन बेटी पर अत्याचार किया जाता है, उनकी इज्जत को लूटा जाता है, उसके लिए अब हम सड़कों पर उतरे रहेंगे। जब तक देश एक नहीं होगा, जब तक सब हिंदू एक नहीं हो जाते, जब तक भगवा ध्वज लहराएगा नहीं। जब तक हिंदू जागेगा नहीं पूर्ण रूप से, जब तक हिंदुओं के खून में कट्टर हिंदुत्व का उबाल नहीं होगा, तब तक हम इस देश के लिए आगे अपने आप को समर्पित कर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m