कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर मे कांवड़ लाने के दौरान ठनी दुश्मनी का बदला लेने तीन युवकों ने चाचा, भतीजे को घेरकर उन पर दो कार से टक्कर मार दी। फिर भी मन नहीं भरा तो रंगबाजों ने उन्हें जख्मी हालत में भी लाठियों से मारा और धमकी दी दोबारा उनसे दुश्मनी ली तो जान से मार देंगे। हमला करने वाले और घायल आपस में रिश्तेदार भी हैं। चाचा, भतीजे को कार से कुचलने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। वहीं पुलिस ने तीन हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

READ MORE: MP में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत: बाइक को टक्कर मारकर भाग रही कार घर में घुसी, 3 घायल

दुश्मनी का बदला लेने चढाई कार 

दअरसल ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के मिलावती निवासी अखिलेश राजपूत ने पुलिस को बताया कि सावन में गांव के लोग कांवड़ भरने उत्तर प्रदेश के शोरो गए हुए थे। वहां से लौटते वक्त उनका उसी के गांव के रहने वाले राहुल राजपूत से विवाद हो गया था। उस वक्त तो बात ज्यादा नहीं बढ़ी। लेकिन राहुल और उसके साथी दुश्मनी ठान बैठे गए थे। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए राहुल, सौरभ और विकास राजपूत पूरी प्लानिंग से आए थे।। जब पुरानी छावनी स्थित सैनिक ढाबा से खाना खाकर अखिलेश और उसका भतीजा सौरभ होटल से बाहर आकर अपनी बाइक उठाकर तीसरे युवक से बात कर रहे थे, तभी राहुल और उसके साथियों को उनकी लोकेशन पता चल गई। इसलिए राहुल एक कार और उसका साथी सौरभ व विकास दूसरी कार राहुल और सौरभ ने दोनों तरफ से कार लेकर उन्हें घेर लिया। दोनों ने कार से उसे और भतीजे को टक्कर मार कर सड़क पर पटक दिया। फिर कार बैक कर उन्हें कुचल कर जान से मारने की कोशिश की।

READ MORE: पान थूकने के विवाद पर हत्याः बदमाशों ने 3 युवकों पर चाकू से किया हमला, 1 की मौके पर ही मौत, 1 गंभीर

कार से कुचलने की कोशिश बाद लाठी से किया हमला 

दोनों तरफ से कार की टक्कर से अखिलेश उसका भतीजा सौरभ और तीसरा साथी जख्मी हो गए। तब राहुल, विकास और उसके साथी सौरभ ने कार से लाठी निकाली और उन्हें लाठियों से मारना शुरू कर दिए। खुलेआम गुंडागर्दी से मिलावली के रास्ते पर दहशत हो गई। तमाम लोग जमा हो गए लेकिन बचाने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना का पता चलते पुलिस मौके पर पहुंची होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पूरी वारदात उसमें कैद हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया। वहीं पुलिस ने घायलों की शिकायत पर तीन आरोपी राहुल विकास सौरभ के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H