शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जिले में भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन के चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं 3 घायल वाहन में ही फंस गए थे, जिसे किसी तरह बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार जिले के हर्रई ब्लॉक के बसूरिया निवासी पति पत्नी अपने एक माह के बच्चे को लेकर जननी एक्सप्रेस वाहन से नरसिंहपुर जा रहे थे. रास्ते में जेतपुर के पास तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतरकर खाई में एक पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं वाहन में सवार बसूरिया निवासी बैजंती मर्सकोले, पति और बच्चा भी घायल हो गया. तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में भर्ती कराया है.

Read More :  कोरोना काल में कांग्रेस के पूर्व महिला विधायक की नेक पहल, परिवार सहित नि:शुल्क बांट रही दवाइयों की किट

चालक ने दोस्त को दे दिया था चालने
बताया जा रहा है कि 108 वाहन का चालक सरफराज है जिसने लापरवाही पूर्वक सरकारी एंबुलेंस को बारगी निवासी अपने दोस्त सुधीर इनवाती को चलाने दे दिया था. जिसकी दुर्घटना में मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया और मामले को जांच में लिया है.

Read More : सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग, आरोप- पोल खुलने के डर से आईसीयू में 5 मरीजों की हत्या की