मध्य प्रदेश के दो जिलों से अग्निकांड की खबर सामने आई है. जबलपुर में टीबड़ेवाला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. इधर, इछावर में शरारती तत्वों ने स्कूल का ताला तोड़कर फर्नीचर और रिकॉर्ड जला दिए और टीवी लेकर फरार हो गए.
कुमार इंदर, जबलपुर. करमचंद चौक के पास स्थित टीबड़ेवाला कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अग्निकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची. इमारत की ऊपरी मंजिल के गोदामों में मौजूद कर्मचारियों को सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां की मदद पानी की बौछार की जा रही है. इमारत में कई मशहूर गारमेंट शोरूमों के गोदाम हैं. खबर लिखे जाने तक दमकल टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई थी.
अनिल मालवीय, इछावर. जीवनकाल कोरकूपुरा प्राइमरी स्कूल में शनिवार रात को कुछ शरारती तत्वों ने स्कूल का ताला तोड़कर अलमारी में रखे दस्तावेज और रिकॉर्ड में आग लगा दी. इतना ही नहीं उन्होंने स्कूल में रखे अन्य सामान और फर्नीचर को भी तोड़कर आगे के हवाले कर दिया. साथ ही नल फीटिंग लाइन को तोड़कर तहस नहस कर दी. इसके बाद एलसीडी टीवी और विद्युत पंप का स्टार्टर लेकर फरार हो गए. रविवार सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली. इस आगजनी में अलमारी में रखे दस्तावेज और फर्नीचर पूरी तरह जलकर राख हो गए. स्कूल प्रभारी ने बिलकिसगंज थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक