श्योपुर। श्योपुर में बीती रात बस स्टैंड में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते निजी ऑपरेटर की 3 बसों को अपने चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि कोतवाली पुलिस ने दूसरी बसों को तत्काल वहां से हटवा दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा और पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

इसे भी पढ़ें : कोरोना के बाद इसे भी महामारी घोषित करने केन्द्र ने भेजी चिट्ठी, राज्य सरकार आज लेगी फैसला

मामला शहर के दीनदयाल बस स्टैंड का है। यहां अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल का अमला मौके पर पहुंचता इससे पहले आग ने वहां खड़ी 3 निजी बसों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें से दो बस जलकर खाक हो गई। आग की भयावहता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने बाकी बसों को वहां से हटवा दिया।

इसे भी पढ़ें ः कोरोना संक्रमित वकीलों की आर्थिक मदद के लिए सरकार ने बढ़ाए हाथ, मिलेंगे इतने रुपये

आग लगने के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है। आग शार्ट सर्किट से लगी थी या किसी की शरारत थी। मामले में कोतवाली थाना टीआई राजेश शर्मा का कहना है कि अज्ञात कारणों के चलते बसों में आग लग गई थी। आग किन कारणों के चलते लगी है, इसका पता लगाया जाएगा, मामले की जांच की जा रही है।