चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने एक संगठित अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लुटेरी दुल्हन और मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त था। इस मामले में पुलिस ने पहले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें छह महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे। अब ताजा कार्रवाई में दो और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से एक सोनू नामक महिला है, जो एक बच्चे की मां बताई जा रही है।
READ MORE: फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी के घर नोटिस चस्पाः 7 बैंक अकाउंट खंगाले जा रहे, फरार कांग्रेस पार्षद पर 2 लाख का इनाम घोषित
पुलिस के अनुसार, सोनू ने अपने दो महीने के बच्चे को तीन लाख रुपये में इस गिरोह को बेचने की डील की थी। दूसरी गिरफ्तार महिला भी इस रैकेट का हिस्सा थी। जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह सामाजिक कार्यों की आड़ में फर्जी शादियां करवाने और बच्चों की तस्करी जैसे अपराधों को अंजाम दे रहा था। गिरोह के सदस्य शादी के नाम पर धोखाधड़ी करते थे और मौका पाकर दूल्हे के परिवार से नकदी व आभूषण लेकर फरार हो जाते थे। इसके अलावा, यह गिरोह आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से बच्चों को खरीदकर नि:संतान दंपतियों को मोटी रकम में बेचने का काम करता था।
READ MORE: अस्पताल में हाईवोल्टेज ड्रामा: महिला की मौत के बाद परिजनों ने काटा जमकर बवाल, जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस ने अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की गहन जांच जारी है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह रैकेट लंबे समय से सक्रिय था और इसके तार मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें