निवाड़ी, धर्मेन्द्र यादव। मध्यप्रदेश के निवाड़ी से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आ आई है। जहां पति और पत्नी ने एक साथ जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिले के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले एक दंपति ने देर शाम सल्फास की गोली खा ली जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है।

MP में पकड़ाए छत्तीसगढ़ के तीन युवक, बाइक में ले जा रहे थे लाखों रुपए, जांच में जुटी पुलिस 

पूरा मामला निवाड़ी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 का है। यहां 1 अक्टूबर शाम 7 बजे 24 वर्षीय मोहित समाधिया और उनकी 22 वर्षीय पत्नी रेणुका समाधिया ने सल्फ़ास की गोली खा ली थी। उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन दोनों को लेकर ओरछा तिगेला स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने मोहित और रेणुका को मृत घोषित कर दिया। दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी, जिससे उनकी एक वर्ष की बेटी भी है।

महंगाई पर सियासत: रागिनी नायक ने गैस सिलेंडर पर माला डालकर दी श्रद्धांजलि, कहा- उज्जवला योजना रसोई की शोपीस बन गई है

ससुराल पक्ष पर लगा दहेज़ प्रताड़ना का आरोप

रेणुका और मोहित की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक तरफ जहां दोनों की मौत की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर लड़की के पिता ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर लड़की को प्रताड़ित करने और दहेज मांगने का आरोप लगाया है। लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को परिवार वालों ने ज़हर खिला कर मार दिया है। वे लोग लगातार चार पहिया गाड़ी की मांग करते थे। साथ ही यह भी आरोप है कि ज़हर खिलाने के चार घंटे बाद जब लड़की की मौत हो गई तब इसकी सूचना मायके वालों को सूचना दी गई।

MP NEWS: आम के पेड़ से लटक कर दी जान, इस वजह से परेशान था युवक, परिजनों ने जताई ये आशंका

जहर खाने की वजह स्पष्ट नहीं – पुलिस

घटना को लेकर निवाड़ी थाना प्रभारी विनीत तिवारी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी ने ज़हर खा लिया था, जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गए। जहां पर इलाज के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फ़िलहाल दोनों ने किस वजह से ज़हर खाया ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus