
न्यायमुद्दीन अली, अनूपपुर। आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी और देर रात शव के पास बैठा रहा। दूसरे दिन सुबह जब नशा उतरा तो मामले की पड़ोसियों को जानकारी दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि पत्नी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी रही, जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पवित्र नगरी अमरकंटक थाना क्षेत्र के गढ़ीदादर गांव ढड्डू टोला के राम खिलावन पत्नी दुर्गावती के बीच पति के शराब पीने को लेकर विवाद हुआ। पत्नी द्वारा शराब पीने के लिए मना करना इतना महंगा पड़ा कि नाराज पति ने पीट पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति रात भर पत्नी के शव के पास बैठा विलाप करता रहा। अगले दिन सुबह पति का नशा उतरा तो उसने जो नजारा देखा तो उसके भी होश उड़ गए। मामले की पड़ोसियों को जानकारी दी, तब ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पत्नी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी। सूचना अनूपपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें