कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहोडापुर थाना क्षेत्र में बीती रात देवर ससुर द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद इंदौर जेल में बंद मृतिका के पति संजय जाटव की ओर से ग्वालियर जिला न्यायालय में एक याचिका दायर की गई। जिसमें उसने अपनी पत्नी को मुखाग्नि देने की इच्छा जताई। याचिका पर सुनवाई करते हुए एडीजे ने संजय जाटव को पुलिस अभिरक्षा में केंद्रीय कारागार इंदौर से ग्वालियर लाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश इंदौर सेंट्रल जेल भी भेज दिए गए हैं। संभावना है कि शुक्रवार तड़के मृतका भारती जाटव का पति संजय ग्वालियर आएगा और पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होगा।

READ MORE: ससुर-देवर ने मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट: दोनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

आपको बता दे कि मकान के विवाद में ससुर अतर सिंह और देवर राहुल जाटव ने अपनी ही घर की सदस्य भारती को चाकू मारकर मौत की नींद सुला दिया था। भारती का एक अन्य देवर सुनील की फरियाद पर अतर सिंह और राहुल के खिलाफ बहोडापुर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। भारती के गले सीने और पेट में चाकू मारने से उसकी मौत हो गई थी। यह लोग भारती से जबरन उसका मकान खाली कराना चाहते थे। 

READ MORE: ‘अंकल ने मेरे साथ…फिर दिए 20 रुपये’, किशोर को देख पड़ोसी शिक्षक की डोली नियत, फिर अकेले में ले जाकर…

महिला के पति के जेल में होने का लाभ उठाकर घर के अन्य सदस्यों ने भारती पर मकान खाली करने का दबाव बनाया और इसी विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी गई। संजय जाटव कुछ समय पहले ग्वालियर में नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा गया था। उसे पहले ग्वालियर जेल में रखा गया था। लेकिन बाद में उसे अपराधिक रिकॉर्ड के चलते इंदौर जेल शिफ्ट कर दिया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H