शब्बीर अहमद, भोपाल। दीपावली के त्योहारी सीजन को देखते हुए परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बस ऑपरेटरों द्वारा यात्रियों से निर्धारित टिकट किराए से अधिक वसूली करने की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग को सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
READ MORE: ग्वालियर नगर निगम सम्मेलन में हंगामा: ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ सहित अन्य प्रस्ताव पारित, विरोध में कांग्रेस का वॉकआउट
मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि बसों की जांच के दौरान स्टाफ वर्दी में रहे और बॉडीवॉर्न कैमरों का उपयोग करे। क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) की नियमित जाँच करने के लिए कहा गया है। बिना वैध बीमा, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग या अन्य अनियमितताओं वाली बसों के परमिट की जांच की जाएगी।
READ MORE: होटल के कमरे में आत्महत्याः इंदौर में मुंबई के युवक ने आर्थिक तंगी के चलते उठाया यह कदम, महिला मित्र पहुंची तब पुलिस को मामले की हुई जानकारी
वहीं स्टेज कैरिज वाहनों में लाइसेंस प्राप्त कंडक्टर की उपस्थिति अनिवार्य होगी। स्लीपर कोच बसों में प्रवेश-निर्गम और स्लीपर ले-आउट निर्धारित मानकों के अनुसार होने चाहिए। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि दीपावली के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसी भी उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें