सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक ओर जहां शराब की वजह (Because of Alcohol) से आए दिन झगड़े (frequent fights), महिलाओं पर अत्याचार (Atrocities on Women), युवाओं में शराब की लत (Alcohol Addiction in Youth) बढ़ रही है। इसी बीच राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में एक नई शराब की दुकान (New liquor store Open) के खुलने की खबर मिलते ही बुजुर्ग, महिलाएं और युवा सभी सड़क पर उतर कर इस फैसले का विरोध कर रहे।
क्या है मामला?
दरअसल, राजधानी भोपाल के बावड़िया कलां चौक पर एक नई शराब की दुकान खोली जा रही है। दुकान के महज 50 मीटर की दूरी पर अस्पताल, मंदिर और कॉलोनी स्थित है। ऐसे में यह दुकान रहवासियों की चिंता का कारण बन रही है। जिसे लेकर आज वे एकजुट होकर विरोध करने लगे। कॉलोनी के बुजुर्ग, महिलाएं और युवा सभी इस फैसले के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उनका कहना है कि अस्पताल और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकान खोलना न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि यह सामाजिक माहौल को भी बिगाड़ सकता है।
रहवासियों ने दी यह चेतावनी
रहवासियों का कहना है कि, इससे पहले खुद सरकार ने प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला किया था। इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी शराब के विरोध में कई बार आंदोलन कर चुकी हैं। ऐसे में कॉलोनियों के गेट पर शराब दुकान खोलने का फैसला न सिर्फ गलत है बल्कि सरकार की मंशा के भी खिलाफ है।
क्या होगी कार्रवाई?
विरोध कर लोगों ने प्रशासन से इस दुकान को रोकने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इसे हटाया नहीं गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन कोई कार्रवाई करेगी? या फिर जनता आंदोलन कर अपनी बात मनवाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें