राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मोदी मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने के बाद बधाई का दौर चालू है. जहां सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनने पर लोग सोशल माध्यमों से लेकर प्रत्यक्ष रुप से बधाई देने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में उनकी कट्टर समर्थक मानी जाने वाली एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई देने दिल्ली पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें ः भीम आर्मी नेता के अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दो मंजिला इमारत हुई जमींदोज

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया और इमरती देवी की यह पहली मुलाकात रही. इमरती देवी जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखा तो भावुक हो गईं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. जिसे देखकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी भावुक हो गए.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इमरती देवी के भावुक होने के दौरान उन्हें गले से लगा लिया. दोनों के बीच तकरीबन 20 मिनट तक बातचीत हुई. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने इमरती देवी से जल्द ग्वालियर आने के संकेत दिए हैं. मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें ः निजी स्कूल संचालक सरकार को सौंपेंगे स्कूलों की चाबियां, ये है वजह

गौरतलब है कि इमरती देवी कांग्रेस सरकार के समय में मंत्री पद पर थी. इमरती देवी सिंधिया समर्थक भी हैं. मध्य प्रदेश में सरकार के बदलाव के दौरान इमरती देवी ने सिंधिया के कहने पर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो गई थीं.

इसे भी पढ़ें ः नाबालिग ने DIG ऑफिस के सामने कैरोसीन डालकर किया आत्मदाह करने का प्रयास, छेड़छाड़ से परेशान थी युवती

देखिये वीडियो:

https://youtu.be/9ieFUNseumI

https://youtu.be/QalFq7Yfq4U