राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रदेश के स्कूल संचालक 13 जुलाई को अपने स्कूलों की चाबी सरकार को सौंपेंगे। भोपाल में डीपीआई को और जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी को चाबी सौंपी जाएगी।

हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश में स्कूलों का निरीक्षण शुरु हो गया है। स्कूलों के निरीक्षण से परेशान संचालकों ने सरकार को चाबी सौंपने की चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि अधिकारी बंद स्कूलों का निरीक्षक कर स्कूल संचालको पर दवाब बना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : PWD का एसडीओ निकला करोड़पति, EOW के छापे में 20 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि स्कूल बंद हैं तो नवीनीकरण के लिए कैसे स्कूलों का निरीक्षण कराएं। प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से आरटीई के तहत हुए एडमिशन की राशि का भुगतान करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें ः उपचुनाव के पहले कमलनाथ को OBC के बाद याद आए SC-ST, राज्यपाल से की सरकार की शिकायत, बोले- राज्य में इन पर बढ़ रहा अत्याचार और युवा हैं परेशान