शिखिल ब्यौहार भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से जारी है। भोपाल के 8 बड़े घाट और 33 अस्थायी कुंड में शनिवार सुबह से ही गणेश मूर्तियों का विसर्जन चल रहा है। अब तक छोटी बड़ी मूर्तियां को मिलाकर एक लाख से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन हो चुका है।

हजारों क्विंटल पूजन सामग्री एकत्र

विसर्जन घाट पर पहुंची महापौर मालती राय ने लोगों से फूल, माला, वस्त्र, अगरबत्ती, नारियल समेत अन्य सभी पूजन सामग्री दान की अपील की है। महापौर ने कहा- एक एक पूजन सामग्री का उपयोग होगा। श्री गणेश के वस्त्रों से पूजा के बैग बनेंगे, सुगंधित फूलों से अगरबत्तियां बनेगी। मालाओं का उपयोग खाद बनाने में होगा। अगरबत्तियों और पंडाल के बांसों से ट्री गार्ड बनेंगे। अब तक हजारों क्विंटल पूजन सामग्री का एकत्रीकरण हुआ है। शहर की सभी वाटर बॉडी भी विसर्जन से प्रदूषित नहीं होगी।

गणेश विसर्जन के डीजे से सुरक्षा कर्मी हुआ बेहोशः आस्पताल ले जाने रास्ते नहीं मिला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कलेक्टर और निगम कमिश्नर ने लिया जायजा

बताया जाता है कि अब तक करीब एक लाख से अधिक मूर्तियों का विसर्जन हो चुका है। इसमें तकरीबन 75 हजार गणेश प्रतिमाएं घाट पर वहीं करीब 25 हजार मूर्तियों का विसर्जन लोगों ने घरों के आसपास किया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण के साथ सभी घाटों पर पहुंचे और विर्सजन का जायजा लिया। कलेक्टर सिंह ने बताया कि सुरक्षा के साथ मूर्तियों का विसर्जन कराया जा रहा है। सभी विसर्जन घाट पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत पुलिस और नगर निगम की टीमें तैनात की गई हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H