प्रहलाद सेन, ग्वालियर. शहर में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है और शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की तगड़ी पहरेदारी है. इसके बाद भी चोरों के हौसले बुलंद है. चोरों ने महाराजपुरा थाना क्षेत्र में एक घर में सेंधमारी कर लाखों का सामान पार कर दिए, मकान मालिक के जाग जाने और पीछा करने पर चोरों ने भागते समय गोलियां चला दी. शुक्र है कि गोलियां मकान मालिक को नहीं लगी. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

घटना रविवार रात 3 बजे बहादुरपुर महाराजपुरा थाना क्षेत्र की

जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात 3 बजे बहादुरपुर महाराजपुरा थाना क्षेत्र की है. बहादुरपुर के किसान दिनेश सिंह गुर्जर रविवार रात परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने कमरे में सो रहे थे, रात करीब 3 बजे अचानक अंदर वाले कमरे में बर्तन गिरने की आवाज से उनकी नींद खुली. उन्होंने बाहर निकलकर देखना चाहा तो पता लगा कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है. कुछ देर खटखटाने व खींचतान करने पर उन्हें दरवाजा साफी से बंधा दिखाई दिया. वे दूसरे दरवाजे से बाहर निकलकर छत पर पहुंचे.

चोरों को दूसरी ओर से घेरा तो वहां भी वह गोलियां चलाते हुए भाग गए

यहां उनकों चार युवक भागते हुए दिखाई दिए. उन्होंने तत्काल शोर मचाकर पीछा शुरू किया. किसान को पीछे आता देख चोरों ने एक के बाद एक कई फायर कर दिए. फायर भी दिनेश को निशाना बनाकर किए गए थे, लेकिन समय पर वह सामने से हट गए और जान बच गई. इसके बाद चोरों को दूसरी ओर से घेरा तो वहां भी वह गोलियां चलाते हुए भाग गए. किसान वापस लौटा तो देखा कि घर के पीछे की तरफ से दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे और उनके घर में रखे जेवरात और रुपए ले गए थे.

चचेरे भाई रामकेश सिंह गुर्जर के घर पर भी चोरी
अभी वह अपने घर की जांच कर ही रहे थे कि पता लगा कि पास ही रहने वाले चचेरे भाई रामकेश सिंह गुर्जर के घर पर भी चोरी हो गई है. चोर उनके घर में भी दीवार तोड़कर अंदर पहुंचे थे. तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही
चोर दिनेश सिंह के घर से 50 हजार रुपए नगदी, 5 तोला सोने के गहने के साथ ही अन्य सामान ले गए. रामकेश के घर से 1 लाख 36 हजार रुपए नकद, 4 तोला सोना अन्य अन्य सामान ले गए. दिनेश सिंह ने बताया कि चोर उनके घर वारदात के लिए एक चार पहिया वाहन व बाइक से आए थे और डोंगरपुर की तरफ भागे हैं. प्रशांत यादव टीआई महाराजपुरा ने बताया कि चोरों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे चोरों या उनके वाहनों के संबंध में कोई सुराग मिल सके।