कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां चित्रकूट धाम कैंसर पहाड़िया के पास झांसी रोड पर एक पेड़ पर युवक और युवती के शव फंदे पर लटके मिले। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने सुबह शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

READ MORE: ट्रेन में टॉयलेट पर बवाल: रिटायर्ड फौजी ने महिला यात्री की सीट पर किया Toilet, RPF ने गाड़ी से उतारा, केस दर्ज

दोनों मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जमा किए हैं, जिनके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और कारण है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H