कमल वर्मा, ग्वालियर। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कौरव और उनकी पत्नी सुनीता कौरव को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मनीष प्रधान के रूप में हुई है, जिसे कटनी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी मनीष प्रधान ने डॉ. मनोज कौरव और उनकी पत्नी सुनीता को 20 सितंबर से लगातार धमकियां दी थीं। मात्र 26 दिनों में कुल 87 कॉल्स के जरिए धमकी दी गई, जिसमें कहा गया था कि डॉ. कौरव की हत्या की सुपारी 11 लाख रुपये में मिल चुकी है। बदमाश ने सुनीता कौरव से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, वरना जान से मार देने की चेतावनी दी।
READ MORE: मां-बेटी पर जानलेवा हमला: पड़ोसी ने धारदार हथियार और डंडे से किया वार, पड़ोसियों ने मुश्किल से बचाई जान
सुनीता कौरव के मोबाइल पर पहली धमकी 20 सितंबर को आई थी, जिसके बाद कॉल्स का सिलसिला लगातार जारी रहा। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी मनीष प्रधान सुनीता कौरव के सलून (पार्लर) पर पहले काम करने वाली एक युवती का बॉयफ्रेंड है। जब युवती को पार्लर से निकाल दिया गया, तो मनीष ने इस बात का बदला लेने के लिए डॉक्टर दंपति को निशाना बनाया। गुस्से में उसने धमकियों का सहारा लिया और फिरौती की मांग शुरू कर दी।गोला का मंदिर थाना पुलिस ने कटनी पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया।
READ MORE: दीपावली पर जली अखंड ज्योत के दिये से लगी थी पूजा घर में आग, बेटी को बचाने मां ने लगाई दौड़, पुलिसकर्मी ने दिया था सीपीआर, CCTV फुटेज आया सामने
पूछताछ में मनीष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। डॉ. मनोज कौरव ने बताया कि धमकियों से पूरा परिवार दहशत में था, लेकिन अब पुलिस की सतर्कता से राहत मिली है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें