नीरज काकोटिया, बालाघाट। ‘इश्क में सब जायज है’ ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी. इसका जीता जागता उदाहरण बालाघाट जिले में देखने को मिला है. जहां एक युवती ने 1 महीने में दो अलग-अलग युवक से कौर्ट मैरिज कर ली. आखिर में जो हुआ, जानकर आपका प्यार से भरोसा उठ जाएगा.

बता दें कि यह मामला खैरलांजी थाना क्षेत्र का है. पहले प्रेमी रोहित उपवंशी ने बताया कि वह खैरलांजी क्षेत्र के लड़सड़ा निवासी है. उसी क्षेत्र के ग्राम पिंडकेपार की रहने वाली ज्योति नगपुरे से उसका 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने 25 अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली थी. 2 महीने तक वो साथ रहे. सप्ताह भर पहले ज्योति अपनी मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर मायके चले गई. इस दौरान वह अचानक लापता हो गई, जिसके बाद रोहित और मायके पक्ष ने थाने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

इस मामले में तब नया मोड़ आयास जब पुलिस ने उसे दस्तयाब किया. जिसमें ज्योति के अपने दूसरे प्रेमी राहुल बुरडे के साथ जुड़ी होना सामने आया. ज्योति और प्रेमी राहुल बुरडे ने भी 4 दिन पहले वारासिवनी में कोर्ट मैरिज करने की जानकारी पुलिस को दी. मामला पुलिस में पहुंचने के चलते दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया. दोनों प्रेमियों ने ज्योति पर अपना अधिकार बताया. पुलिस ने दोनों से कोर्ट मैरिज के प्रमाण तलब किया.

आखिरी में ज्योति से उसकी मर्जी पूछी गई तो उसने स्पष्ट से कह दिया कि वह राहुल बुरडे के साथ रहेगी और रोहित को तलाक देगी. इस बीच रोहित ने ज्योति को अपने साथ रखने का दावा किया और बिना तलाक के दूसरे से विवाह करने पर आपत्ति जताई. वहीं ज्योति का कहना था कि वह राहुल बुरडे के साथ ही रहेगी. इसके बाद पुलिस ने युवती को राहुल के साथ जाने दिया. 8 साल का प्यार कुछ ही सेकेंड में तबाह हो गया. अब सवाल खड़ा होता कि क्या कोर्ट मैरिज के दौरान दस्तावेजों का सत्यापन हो रहा है? अगर दस्तावेजों का सत्यापन हो रहा है तो ये गलती कैसे हो गई?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m