निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की छपारा तहसील में आज प्रशासन ने करोड़ों की भूमि से माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जे को खाली कराया गया। बता दें कि बैनगंगा नदी के तट पर एरिकेशन विभाग की भूमि में कई दिनों से कई समाज के लोगों ने अवैध कब्जा करके रखा हुआ था। जिसके शिकायतें लगातार स्थानीय प्रशासन से की गई थी। 

यहां पेट्रोल पंप से डीजल के साथ निकल रहा पानी और मिट्टी, किसानों ने किया हंगामा, Video बनाकर कलेक्टर से की शिकायत

मामले में हो रही लगातार शिकायत के बाद प्रशासन की आज नींद खुली और मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का काम किया। इस दौरान छपारा नगर परिषद के अधिकारी, तहसीलदार और पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से पहुंची थी। 

हत्या या हादसा ? तीन माह की बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मंदिर परिसर में बने हौज में मिला शव 

बता दें कि यहां काफी समय से भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था, लगातार शिकायत के बाद भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ था। शासकीय भूमि पर लगातार अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जब अतिक्रमण को लेकर प्रशासन पर दबाव बना तब उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m