इमरान खान, खंडवा। कुपोषण के लिए देशभर में बदनाम खंडवा जिले का खालवा ब्लॉक के डाबिया में अंधविश्वास ने एक महिला की जान ले ली. कसूर सिर्फ इतना था कि पेट दर्द हुआ तो उसे इलाज के बदले गर्म सलाखें दागी गई. वो भी एक या दो नहीं बल्कि कहीं बार. अमानवीयता की इस पराकाष्ठा ने महिला की जान ले ली. यहां के लोगों का अंधविश्वास है कि कुपोषित बच्चों के शरीर को गर्म लोहे से दागने पर बुरी नजर, भूत-प्रेत का असर खत्म हो जाता है.

इसे भी पढ़ें ः नेमावार हत्याकांड: युवक ने प्रेमिका सहित परिवार को उतारा मौत के घाट, कांग्रेस ने लगाए बीजेपी नेताओं के शामिल होने के आरोप

मामला जिले के डाबिया गांव का है. यहां 30 साल की महिला के पेट पर दर्जनों बार गर्म सलाखों से दागा गया. जिससे महिला की हालत काफी गंभीर हो गई. महिला के पति और उसके ससुर की गंभीर होने की सूचना पर 108 एम्बुलेंस पहुंची थी. पहले हरसूद के अस्पताल ले जाया गया, फिर खंडवा लाया गया. इस जद्दोजहद में महिला ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें ः इंदौर में बना एशिया का सबसे लंबा हाई स्पीड ट्रैक, जाने क्या है इसकी खासियत

बता दें कि महिला के पेट व सीने पर 50 से ज्यादा चाचुआ के निशान लगे हुए थे. जो दस दिनों में गांव के पड़िहार ने लगाए थे. जिला अस्पताल में महिला की मौत के बाद ससुर तुलसीराम काजले से चाचुआ लगाने वाले व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपने बेटे मुकेश का नाम बताया. फिर पटाजन गांव के पड़िहार (बाबा) पर चाचुआ लगाने का आरोप लगाया. जिले के खालवा आदिवासी अंचल में यहां जागरूकता की कमी के कारण कहीं लोग अंधविश्वास में इलाज कराते हैं. यह इलाज में गर्म सलाखें जिससे ( चाचुआ ) कहा जाता है, दागी जाती है.

इसे भी पढ़ें ः बक्सवाहा : NGT में लगी याचिका पर सुनवाई पूरी, याचिकाकर्ताओं ने जंगल बचाने दी ये दलीलें

खंडवा जिला अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार जो लोग दूरदराज गांव में रहते हैं, वह झाड़-फूंक और बाबाओं जैसे अंधविश्वास इलाज में विश्वास करते हैं. जब ज्यादा मरीज की हालत खराब हो जाती है तो उन्हें अस्पताल लेकर आते हैं. यह लोग दर्द को दबाने के लिए चाचुआ लगवाते हैं.  लेकिन इसके बहुत घातक परिणाम है. इसमें मरीज की जान भी जा सकती है. ऐसे लोगों से स्वास्थ्य विभाग यही अपील करता है, कि वे इन बाबाओं के अंधविश्वास में ना आए बल्कि बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल आए.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस नेता ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह के लिए ऑर्डर की खिलौने वाली साइकिल, जानिए क्या है मामला