दीपक कौरव, नरसिंहपुर। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य का दावा करती है. लेकिन नरसिंहपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो विकास कार्यों के दावों की पोल खोलती है. जहां पक्की सड़क नहीं होने के कारण परिजनों को शव को चारपाई पर घर तक लाना पड़ा. वहीं अब जिम्मेदार सड़क की मरम्मत की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं.

दरअसल, यह मामला गाडरवारा के ग्राम बारहबाड़ा का है. परिजनों ने बताया कि दीनदयाल कुशवाहा का भोपाल में निधन हो गया था. उनके शव को एंबुलेंस से ग्राम बारहबाड़ा लाया गया. गांव की कच्ची और खराब रास्ते की वजह से एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंची. ऐसे मजबूरन ग्रामीणों ने मृतक के शव को पलंग पर लेटाया और शव को घर पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे ADG साजिद फरीद शापू, राज्य सरकार ने केंद्र को सौंपी सेवाएं

बता दें कि यह तीन किमी की इस कच्ची सड़क से बालगंज टोला से ढुडसरी पंचायत तक इतनी खराब हालत है कि पैदल चलना दूभर होता है. स्थानीय लोग लंबे समय से इस रास्ते पर सड़क बनाने की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है.

इतना ही नहीं इस सड़क से प्रतिदिन 50 से ज्यादा परिवार के लोगों का आना जाना करते हैं. नेता भी सिर्फ वहां चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं. इसके बाद दोबारा नहीं लौटते. वहीं इस मामले में एसडीएम कलावती व्योरे ने जल्द सड़क की मरम्मत की बात कही है. बता दें कि गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र से उदय प्रताप सिंह विधायक और परिवहन-शिक्षा मंत्री हैं. बावजूद इसके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहा है.

इसे भी पढ़ें- शादी का वादा और दुराचार: 5 महीने तक युवक नाबालिग से बनाता रहा संबंध, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पीड़िता…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m