कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में बीच सड़क पर दो नाबालिगों छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां कोचिंग सेंटर के बाहर करीब 5 से 6 छात्रों ने मिलकर दो नाबालिग छात्रों को सड़क पर पटक-पटक कर लात-घूंसों से बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया। वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

कोचिंग के बाहर नाबालिग छात्रों का विवाद

दरअसल यह घटना ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर एयरटेल ऑफिस के पास की बताई जा रही है। शुक्रवार शाम एलेन कोचिंग एकेडमी के बाहर कुछ छात्रों का दो नाबालिग छात्रों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आधा दर्जन छात्रों ने दोनों नाबालिगों को कोचिंग से बाहर निकलते ही सड़क पर लात-घूंसों और बाल पकड़कर सड़क पर ही पटक-पटककर पीटना शुरू कर दिया।

भोपाल ईरानी डेरे के 2 कुख्यात बदमाशों का शार्ट एनकाउंटरः पुलिस ने मुठभेड़ में दिल्ली में पकड़ा

वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही

पूरा घटनाक्रम पास ही खड़े किसी अन्य छात्र ने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। लेकिन अभी तक इस मामले में थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने यह भी कहा कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जानकारी रोबिन जैन -CSP ग्वालियर ने दी।

मौत का इंजेक्शनः झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद युवक ने तोड़ा दम, गुस्साए परिजनों ने शव के

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H