चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस द्वारा आपराधिक और सामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए अभियान की शुरुआत की गई थी। मादक पदार्थ की तस्करी और आपराधिक घटनाएं रोकने पुलिस द्वारा एक चक्रव्यूह बनाया गया था, जिसमें मोहल्ले स्तर पर पुलिस आरक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पुलिस का कहना है कि अब इसके सफल परिणाम आने लगे हैं।

इंदौर एडिशनल डीसीपी रामसनेही के मुताबिक जोन 3 में पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ड्रग पेडलर, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने, चिलम पीने वाले, आदतन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा क्षेत्र में स्थित आदतन बदमाशों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में अपराध दर्ज हैं व फिर से अपराध करते है तो उसे लेकर नोटिस भी जारी किया है। त्यौहार में अगर कोई विघ्न उत्पन्न किया तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 250 से अधिक बदमाशों को येलो नोटिस जारी किया गया है। जो आदतन बदमाश है उनको रेड नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने जिला बदर के 35 बदमाशों में 28 को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की गई है। नशे के सौदागरों के 50 से अधिक बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।

घोर कलयुगः 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवक गांव से फरार, पुलिस तलाश में जुटी

भारत बांग्लादेश क्रिकेट मैचः बांग्लादेशी टीम ने वार्मअप रनिंग के बाद एक घंटे तक की नेट प्रैक्टिस,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m