कपिल मिश्रा,शिवपुरी। शासन-प्रशासन के तमाम उपाय के बाद भी मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमण के रोज रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच गांवों में भीड़ लगाकर लोगों का उपचार करने वाले एक दर्जन झोला छाप डाक्टरों का भी कोरोना टेस्ट प्रशासन द्वारा कराया गया. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के भी होश उड़ गए. जिले के 6 आरएमपी डॅाक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए.
इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ऐसे सभी झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत थाने में मामले दर्ज किए हैं. वहीं सभी के क्लीनिक को आगे आदेश तक सील बंद कर दिया है.
एक दर्जन से अधिक डॉक्टरों के मौके पर कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें से 6 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम जेपी गुप्ता ने बैराड़ कस्बे के क्लीनिक पहुंचकर झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई की है. इलाज कर रहे करीब एक दर्जन से अधिक डॉक्टरों के मौके पर कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें से 6 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकले. 6 पॉजिटिव डॉक्टरों पर 188 सहित महामारी अधिनियम की धाराओं के तहत बैराड़ थाने में मामला दर्ज किया गया है.
डॅाक्टरों द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा था
पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि डॅाक्टरों द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा था. वहीं मरीजों को भी कोरोना संक्रमण से बचने सावधानी के बारे में जागरूक नहीं कर रहे थे. प्रशासन अब इन डॉक्टरों से उपचार कराने वाले ग्रामीण मरीजों से भी कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह करेगा. उनकी हिस्ट्री खंगालकर उन्हें कोरोना टेस्ट कराने और विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाएगी. वहीं सभी के क्लीनिक को आगे आदेश तक सील बंद कर दिया है
उमरी इलाके के तीन चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए
बता दें कि कल भी प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने स्थानीय ग्रामीण स्तर पर लोगों का इलाज कर रहे झोलाछाप चिकित्सकों को समझाइश देकर कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है. जब 11 चिकित्सक टेस्ट कराने पहुंचे तो उमरी इलाके के तीन चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनको जिला अस्पताल में आईसोलेट किया गया है. साथ ही इन डॉक्टरों द्वारा इलाज किए गए लोगों के हिस्ट्री भी निकाली जा रही है, जिससे उनका भी कोरोना टेस्ट कराया जा सके.
Read More : इस जिले के 11 RMP डॉक्टरों का प्रशासन ने कराया कोरोना टेस्ट, इतने मिले संक्रमित
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें