सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. इस बीच प्रदेश में शादी समारोह का आयोजन भी लोग धड़ल्ले से कर रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. टीकमगढ़ में पुलिस ने ऐसे ही एक बारात पर कार्रवाई की और बारातियों की जमकर खातिरदारी की.
कोरोना कर्फ़्यू के दौरान एक बारात उतरप्रदेश से जिले के पठा सिमरा जा रही थी. दोनों प्रदेशों की सीमा पर लगे पुलिस चेक पोस्ट से बचते बचाते बारात खेतों के बीच से लाई जा रही थी. जैसे ही बारात बाईपास रोड पहुंची तो पुलिस ने बारात को रोक लिया और सबकी जमकर खातिरदारी की. पुलिस ने पहले दूल्हे और उसके जीजा को मुर्गा बना दिया. उसके बाद फिर सड़क पर ही बगैर दुल्हन के दुल्हे को मुर्गा बनकर सात फेरे लेने पड़े. पुलिस ने दूल्हे को कोरोना कर्फ्यू और कोविड नियमों का उल्लंघन न करने के लिए शपथ दिलाई. दूल्हे की हो रही खातिरदारी को देखकर बाकी बाराती गाड़ी छोड़ भाग खड़े हुए.
इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : अब इंजेक्शन के अभाव में नहीं होगी मरीजों की मौत, ब्लैक फंगस के इलाज के लिए सरकार ने बनाया यह प्लान
वहीं मुर्गा बनने के बाद दूल्हे ने पुलिस से कहा कि 10 लोगों को जान दीजिए, हमारी दुल्हन इंतजार कर रही होगी, लेकिन पुलिस दूल्हे सहित बाराती को बगैर दुल्हन और शादी के वापस लौटा दिया. जबकि दुल्हन हाथों में मेंहदी लगाकर दूल्हे का इंतजार करती रह गई.
इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी योगेंद्र भदौरिया ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करके बारात लेकर जा रहे थे. जिसके बाद इन्हें पकड़कर इस तरह की सजा दी गई, ताकि दोबारा लोग इस तरह की गलती न करें.
इसे भी पढ़ें : सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई, कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर जुटाएगी मौत के आंकड़े
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक