राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना के बाद प्रदेश में अब ब्लैक फंगस हाहाकार मचा रहा है। ब्लैक फंगस के इलाज के लिए राज्य में एंटी फंगल इंजेक्शन की कमी की वजह से राज्य में लगातार मौतें हो रही है। ब्लैक फंगस के इलाज के लिए अब सरकार ने प्लान बी बनाया है।

इसे भी पढ़ें ः सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई, कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर जुटाएगी मौत के आंकड़े

प्लान बी के तहत सरकार अब इंजेक्शन की कमी से मरीजों की मौतें नहीं होने देगी। बल्कि मरीजों की जान बचाने के लिए सरकार ने टैबलेट का रास्ता खोजा है। इंजेक्शन नहीं मिलने पर सरकार ने 12 हजार पॉसकोनाज़ोल टैबलेट का आर्डर दे दिया है।

इसे भी पढ़ें ः MP में ब्लैक फंगस इंजेक्शन का टोटा, इस जिले में परिजनों ने प्रभारी मंत्री और सांसद की बैठक में घुसकर किया हंगामा

सरकार ने टैबलेट से इलाज करने के पीछे कहा है कि एक्सपर्ट्स से मशवरे के आधार पर टैबलेट से उपचार किया जाएगा। आपको बता दें प्रदेश में प्रदेश में ब्लैक फंगस के करीब 1100 मरीज हैं। वहीं ब्लैक फंगस की वजह से बड़ी संख्या में मरीजों की मौतें हुई हैं।

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक सफेद फंगस का एमपी में आमद, यहां मिला पहला मरीज

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें