शब्बीर अहमद, भोपाल। शिवलिंग पर बीजेपी की पूर्व महिला मंत्री का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है. उन्होंने बाबा महाकाल के श्रृंगार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘शिव के लिंग का श्रृंगार? अजीब नहीं लगता! श्रृंगार तो शिव जी की मूर्ती का होना चाहिए. बीजेपी की पूर्व मंत्री ने ये सवाल राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एक ट्वीट पर उठाया.
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय बाबा महाकाल के भक्त हैं, और वे न सिर्फ बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचते हैं बल्कि महाकाल के श्रृंगार की फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं. आज भी उन्होंने बाबा महाकाल की एक फोटो ट्विटर पर शेयर की थी, जिस पर पूर्व मंत्री ने कुसुम सिंह महदेले ने सवाल उठा दिया.
बाबा महाकाल के श्रृंगार पर सवाल उठाए जाने पर कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि इस तरह के बेतुका और बेहूदा जवाब, समझ नहीं आया. नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कहा, ”भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर पूर्व मंत्री कुसुम महदेले का इस तरह का बेतुका व बेहूदा जवाब, समझ नही आया…? वो स्पष्ट करे, उनका आशय क्या है…?”
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर पूर्व मंत्री कुसुम महदेले का इस तरह का बेतुका व बेहूदा जवाब , समझ नही आया….?
वो स्पष्ट करे , उनका आशय क्या है…? pic.twitter.com/xZZVQn3xiz
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 10, 2021
पूर्व मंत्री की टिप्पणी पर बीजेपी के नेताओं ने चुप्पी साध ली है. कोई भी नेता बाबा महाकाल को लेकर की गई इस बेहुदा टिप्पणी पर बोलने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें : शिवराज के मंत्री ने किया ऐलान – न खुद लेंगे और न ही परिवार लेगा OBC आरक्षण का लाभ
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक