हेमंत शर्मा, इंदौर। Online Trading investment Scam: शहर में ऑनलाइन ट्रेडिंग साइट के नाम पर लोगों से लाखों ऐंठने वाले गैंग पर दुर्गा नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़कर अब तक 40 लाख रुपए की ठगी का खुलासा किया है। आरोपी फर्जी वेबसाइट maxcapitalprime.in का लिंक भेजकर लोगों से निवेश कराते थे और कम पैसे में ज्यादा प्रॉफिट का झांसा देकर रकम उड़ा देते थे। दुर्गा नगर थाना टीम ने मेघदूत गार्डन के सामने तीन संदिग्धों को पकड़ा।
मोबाइल से कई चैट, लिंक और लेन-देन का खुलासा
पूछताछ में पता चला कि शिवेन्द्र, उम्र 22, मूलत: यूपी का निवासी, फिलहाल नंदा नगर, इंदौर ,शेराग, उम्र 24, बैतूल का निवासी, फिलहाल महालक्ष्मी नगर प्रवीण, उम्र 21, शाजापुर निवासी इन तीनों ने कबूला कि वे फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट का लिंक भेजकर लोगों को फंसा रहे थे। मोबाइल चेक करने पर कई चैट, लिंक और लेन-देन के सबूत मिले।
रकम उड़ाकर नशे और ऐय्याशी में करते थे खर्च
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे ठगी से हासिल पैसे नशे और ऐय्याशी में उड़ा देते थे। पुलिस ने जब मोबाइल खंगाले तो दर्जनों लोगों से फर्जी इन्वेस्टमेंट कराने के प्रमाण मिले।
ठगी का तरीका – प्रोफाइल बदलो, लिंक भेजो और पैसा साफ
आरोपी पहले किसी निवेशक को टारगेट करते फिर लिंक maxcapitalprime.in भेजकर एक दिन में दोगुना मुनाफा जैसी स्कीमें दिखाते। जैसे ही पैसा ट्रांसफर होता आरोपी गायब हो जाते थे। ऐसे ही कई लोगों से अब तक करीब 40 लाख रुपए हड़पे जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुर्गा नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 316(2), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में ओर भी काई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

