हेमंत शर्मा, इंदौर। देश के हर साल सबसे साफ शहर का तमगा हासिल करने वाला इंदौर प्रदूषण में भी नंबर 1 बनता जा रहा है। यहां की हवा अब लोगों के लिए खतरनाक बनती जा रही है। बीते दस दिनों से शहर का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लगातार 100 से ऊपर बना हुआ है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरे की घंटी है।
9 अप्रैल को 236 पहुंचा AQI लेवल
सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति 9 अप्रैल को देखने को मिली, जब शहर का AQI स्तर 236 तक पहुंच गया। यह आंकड़ा “बहुत खराब” श्रेणी में आता है, जिससे खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
पराली जलाने से और बिगड़ी हवा
प्रदूषण बढ़ने की एक बड़ी वजह शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में हो रही पराली जलाने की घटनाएं हैं। खेतों में फसल कटाई के बाद किसान बड़ी मात्रा में पराली जला रहे हैं, जिससे धुआं हवा में घुलकर AQI को खतरनाक स्तर पर पहुंचा रहा है।
राज्य के अन्य बड़े शहरों की स्थिति भी गंभीर
सिर्फ इंदौर ही नहीं, मध्य प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी हवा की गुणवत्ता गिर रही है।
भोपाल में AQI स्तर 100 से 150 के बीच बना हुआ है, जो ‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
ग्वालियर में स्थिति और बिगड़ चुकी है, यहां AQI 200 के पार जा चुका है।
जबलपुर में फिलहाल कुछ राहत है, जहां AQI 100 से नीचे है, लेकिन स्थिति कभी भी बदल सकती है।
स्वस्थ लोगों पर भी असर, प्रशासन मौन
मौसम विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह स्तर लंबे समय तक बना रहा तो स्वस्थ लोगों को भी आंखों में जलन, सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
शहरवासियों की चिंता बढ़ी
लोगों का कहना है कि स्वच्छता में देशभर में नंबर-1 होने का तमगा हासिल करने वाला इंदौर अब प्रदूषण में भी नंबर-1 बन गया है, जो शर्मनाक स्थिति है। अगर प्रशासन ने समय रहते सख्ती नहीं की तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। इंदौर के लिए यह समय सचेत होने का है। बढ़ते तापमान के साथ यह पॉल्यूशन और खतरनाक हो सकता है। जरूरी है कि पराली जलाने पर रोक लगे, वाहनों पर नियंत्रण हो और नियमित रूप से AQI मॉनिटरिंग की जाए, ताकि इंदौर फिर से स्वच्छ और स्वस्थ शहर की पहचान बनाए रख सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें