चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कुछ व्यापारी करोड़ों रुपए का लोन लेने के चक्कर में अपने लाखों रुपए लुटवा बैठे। जिसके बाद अब उन्होंने पुलिस से जालसाज की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई।

‘मुझे बचा लो’, डांस सीखते-सीखते कोरियोग्राफर से इश्क कर बैठी युवती, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गई SP ऑफिस

फरियादी संजय कदम ने बताया कि “नितेश व्यास केसरवार कपड़ा मार्केट में आता था। यहीं से उससे पहचान हुई थी। उसने 10 करोड़ रुपए की एफडी का चेक दिखाया और कहा कि वह इसके बदले में 6 करोड़ रुपए लोन ले रहा है। मैंने भी 1 करोड़ रुपए के लोन के लिए कहा तो इसके एवज में उसने 3 लाख रुपए मांगे। साथ ही 5 लाख रुपए का चेक दिया, जिससे मैंने उस  पर भरोसा कर लिया। इसके बाद उसने न फोन उठाया और न पैसे वापस किए। बाद में मालूम पड़ा कि उसने कई लोगों को इसी तरह ठगा है।” 

‘कितनों के अब्बा मर गए जो…’, ईद को लेकर महिला तहसीलदार का विवादित पोस्ट, हंगामा बढ़ा तो कहा- OK Sorry

पीड़ित कारोबारी आज पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह की जन सुनवाई में पहुंचे और आप-बीती सुनाई। एक पीड़ित ने बताया कि नितेश व्यास ने चार माह पहले उनकी बहन से आठ लाख रुपए ये कहकर लिए की उसे रुपयों की आवश्यकता है, वो रुपए लौटते वक्त 50 हजार रुपए अधिक देगा, लेकिन अब एक रुपया भी नहीं दे रहा है। इस पर कमिश्नर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H