हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का कहर जारी है, जिससे सैकड़ों परिवार प्रभावित हो रहे हैं। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के एमआईसी मेंबर अश्विन शुक्ला की अनुपस्थिति और उदासीनता पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी कर शुक्ला को ढूंढने और उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने वाले व्यक्ति के घर पर फ्री फॉगिंग की घोषणा की है।

कांग्रेस का आरोप स्वास्थ्य विभाग निष्क्रिय

जिला कांग्रेस सेवा दल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल और सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी ने कहा कि इंदौर शहर मच्छरों से जनित बीमारियों से त्रस्त है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी एमआईसी मेंबर अश्विन शुक्ला गायब हैं। उनके अनुसार, शुक्ला को इस विभाग की जिम्मेदारी संभाले हुए दो साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी कोई बैठक आयोजित नहीं की है। यहां तक कि जब शहर इन बीमारियों से जूझ रहा है, तब भी उनका कोई अता-पता नहीं है।

कांग्रेस का व्यंग्यात्मक कदम: पोस्टर जारी

कांग्रेस ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है कि जो भी व्यक्ति एमआईसी मेंबर अश्विन शुक्ला को ढूंढ कर लाएगा और उन्हें उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराएगा, उसके घर पर कांग्रेस द्वारा डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए मुफ्त फॉगिंग की जाएगी।

शहर में बीमारी का बढ़ता प्रकोप

शहर के विभिन्न इलाकों से लगातार डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वे कई बार नगर निगम के अधिकारियों को जगाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।इस तरह के पोस्टर जारी कर कांग्रेस ने एक बार फिर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, जबकि जनता को अब भी इन बीमारियों से निजात पाने का इंतजार है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m