हेमंत शर्मा, इंदौर. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर आशीष सिंह ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्य CMHO डॉ. बीएस. सैत्या पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका एक माह का वेतन राजसात कर लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामलों में देरी और लापरवाही सामने आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, CMHO डॉ. सैत्या ने तय समयसीमा में प्रकरणों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया था. इसके अलावा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी अनदेखी की गई.

इसे भी पढ़ें- स्कूल संचालक के घर 80 लाख की लूटः चौकीदार को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम, शादी में गया था परिवार, घटना CCTV में कैद

आयुष्मान योजना में लापरवाही

आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है, लेकिन इस योजना से जुड़े कई मामलों में गड़बड़ियां पाई गईं. CMHO को स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई मामलों में जवाब देने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन भी नहीं किया गया. इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए कलेक्टर ने उनके एक माह के वेतन को राजसात करने का आदेश दिया है. कलेक्टर की इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- Free Laptop Scooty Yojana: खत्म हुआ इंतजार! मेघावी छात्रों को इस दिन मिलेगी स्कूटी और लैपटॉप की राशि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन देंगे तोहफा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H