हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रद्रेश में बढ़ते कोविड संक्रमण में निजी अस्पतालों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए इंदौर के कमिश्नर ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के चलते ये अस्पताल अब मनमानी नहीं कर सकते हैं.
इंदौर संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा ने प्लाज्मा थेरेपी करने वाले निजी अस्पतालों का रेट तय कर दिया है. प्लाज्मा थेरेपी के लिए अस्पताल 11 हजार रूपए से अधिक राशि नहीं ले सकेंगे. पहले 15 से 25 हजार रुपए तक अस्पतालों द्वारा चार्च किए जाते थे.
इसे भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री और कलेक्टर को ग्रामीणों ने गांव में आने से रोका, जानिए क्या थी वजह
बता दें कि कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर सोमवार को कमिशनर ने रेसीडेंसी कोठी में बुलायी थी. निजी अस्पतालों की इस बैठक में चर्चा के बाद राशि का निर्धारण तय किया गया.
इसे भी पढ़ें- कोरोना पर सियासत : पूर्व मंत्री ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, जिला मख्यालय का रास्ता बंद करने से जा रही लोगों की जानें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें