इंदौरा. नगरी निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था. लेकिन मंच में बैठने को लेकर आपस में ही कांग्रेसी कार्यकर्ता भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि कैमरे के सामने ही मंच से उतारने से नाराज कांग्रेसी नेता ने नेताओं को गाली बकनी शुरू कर दी और काट डालने तक की धमकी दे डाली.
भले ही कांग्रेस आगामी समय में होने वाले नगरी निकाय चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में संभावित प्रत्याशियों को लेकर माथापच्ची करने में लगी हुई हो. लेकिन इंदौर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में नगरीय निकाय चुनाव इंदौर की प्रभारी विजय लक्ष्मी साधौ ने मंच से विधायक संजय शुक्ला के महापौर प्रत्याशी होने की घोषणा कर दी है.
इस घोषणा के दौरान मंच में बैठने को लेकर बवाल भी मचा. मंच में उन्होंने कहा की विधायक संजय शुक्ला कांग्रेस पार्टी की तरफ से अधिकृत महापौर प्रत्याशी होंगे. संजय शुक्ला को उन्होंने इंदौर की जनता की आवाज भी बताया.
देखे मंच में मचे हंगामे का वीडियो
पढ़े पूरी खबरः इंदौर के इस दरगाह के सदर ने किया बार बाला के साथ डांस, देखे वीडियो
कहा-मैं कैलाश जी का बेटा हूं… मुझे उनका आशीर्वाद मिलेगा
वहीं नगरी निकाय चुनाव प्रभारी विजय लक्ष्मी साधो की अधिकृत प्रत्याशी घोषणा के बाद संजय शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी है, उस पर वह हमेशा खरा उतरे हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले नगरी निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को जीत दिलाने में कामयाब होंगे.
बीजेपी द्वारा चुनौती दिए जाने के सवाल पर कहा कि मेरे लिए बीजेपी कोई चुनौती नहीं है. क्योंकि पिछले 20 साल से बीजेपी का नगर निगम है, उन्होंने यहां कोई काम नहीं किया है. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि कैलाश विजयवर्गीय महापौर पद के बीजेपी से प्रत्याशी होंगे तब क्या होगा? उन्होंने कहा कि ‘कैलाश जी बहुत बड़े नेता हैं वह महापौर का चुनाव लड़ने नहीं आएंगे, मैं उनका बेटा हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव की तरह नगरी निकाय चुनाव में भी उन्हें कैलाश जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा’.