हेमंत शर्मा, इंदौर। गोवा से इंदौर आ रही फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जहाज में पायलट को अलर्ट मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

दरअसल, गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-813 में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया। जब लैंडिंग से ठीक पहले प्लेन में तकनीकी खराबी की चेतावनी मिली। विमान के लैंडिंग गियर सिस्टम में गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद उसे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति लेकर हवा में कई मिनट तक चक्कर लगाते रहना पड़ा। 

इस फ्लाइट में कुल 140 यात्री सवार थे। लैंडिंग से कुछ क्षण पहले पायलट को अंडरकैरिज वार्निंग मिली, जो लैंडिंग गियर सिस्टम में समस्या का संकेत देती है। एहतियात के तौर पर पायलट ने विमान को फौरन लैंड न करवाकर कुछ देर हवा में ही उड़ाए रखा।

करीब 38 मिनट तक इंतजार के बाद तकनीकी टीम की पुष्टि और गियर खुलने की जांच के बाद पायलट ने सूझबूझ के साथ फ्लाइट को सुरक्षित इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड कराया। यह फ्लाइट जहां शाम 4:30 बजे लैंड होनी थी, वह 5:08 बजे रनवे पर सुरक्षित उतरी।

फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं । एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इंडिगो की तकनीकी टीम को अलर्ट पर रखा गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H